राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Murder case: पत्नियों से छेड़छाड़ पर छोटे भाइयों ने ही की थी बड़े भाई की हत्या, हाथ-पैर बांधकर फेंका था खदान में - Chittorgarh police

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाना इलाके में छोटे भाइयों ने अपनी पत्नियों के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर बड़े भाई की हत्या कर दी. भाइयों ने मारपीट कर बड़े भाई के हाथ-पैर बांध खदानों में फेंक दिया था. चित्तौड़गढ़ पुलिस (Chittorgarh police) ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder case in Chittorgarh
ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा

By

Published : Dec 15, 2021, 6:26 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना इलाके में आने वाली बिजयपुरा उर्फ भांडी की खदानों में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले का निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक को उसके ही सगे भाइयों ने मारपीट कर हाथ-पैर बांध खदानों में फेंक दिया था. पत्नियों से की गई छेड़छाड़ के विरोध में सगे भाई की ही इन्होंने हत्या कर दी थी. चित्तौड़गढ़ पुलिस (Chittorgarh police) ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गत 8 दिसम्बर को उदय सिंह मीणा पूर्व सरपंच विजयपुरा उर्फ भाण्डी ने सूचना दी कि वियजपुरा उर्फ भाण्डी में सड़क के किनारे खदान में एक अज्ञात पुरूष का शव उल्टे मुंह पड़ा हुआ मिला. इसके हाथ पैर बंधे हुए थे. इसकी सूचना पर सदर थाने से उपनिरीक्षक नारूलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. मौके पर एफएसएल टीम, डाॅग स्कवायड व एमओबी टीम से घटनास्थल का निरीक्षण करा फोटोग्राफी कराई गई.

पढ़ें:Fraud in Jaipur : शादी कराने का झांसा दे 2.11 लाख रुपये की ठगी, बारात लेकर पहुंची पीड़िता तो हुआ खुलासा

अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित कराई गई. इस पर अज्ञात लाश की पहचान संजीदा बानो ने अपने पति अनवर हुसैन पुत्र रहमान नीलगर मुसलमान निवासी भीलवाड़ा के रूप में की. इस पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें:The Ummed Hotel Fraud Case : 'द उम्मेद' विवाद में आया नया मोड़, होटल प्रबंधन ने मैनेजर के खिलाफ की शिकायत...

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अनवर अपने ससुराल भीलवाड़ा में पिछले 10-12 साल से मजदूरी का काम करता था. घटना से तीन-चार दिन पहले मृतक अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अपने गांव नाराणी थाना छोटीसादडी आ गया था. जांच में सामने आया कि मृतक अनवर ने 7 दिसम्बर को अपने छोटे भाई की पत्नियों के साथ छेड़छाड़ की.

पढ़ें:minor gang rape case in Chittorgarh: महिला सहित पांच गिरफ्तार, एक नाबालिग डिटेन

इस पर मृतक के भाई असलम व मुबारिक पुत्र ने मारपीट कर हाथ-पैर बांध कर उसे बेहोशी की हालत में कार में डाल कर बिजयपुरा उर्फ भाण्डी की सुनसान खदानो में फेंक दिया. पूछताछ में दोनों भाइयों असलम व मुबारिक ने अपने बड़े भाई अनवर की हत्या करना स्वीकार किया. इस पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details