राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

20 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 20 लाख रुपए की अवैध चंदन की लकड़ी जब्त की है. साथ ही तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं.

Chittorgarh police action,  seized illegal sandalwood
20 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी पकड़ी.

By

Published : Aug 6, 2023, 10:15 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 20 लाख रुपए की अवैध चंदन की लकड़ी जब्त की है. पुलिस ने चंदन की लकड़ी और दोनों वाहन जब्त करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त चंदन की लकड़ी की मार्केट कीमत करीब 20 रुपए आंकी गई है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि यह कार्रवाई सदर पुलिस चित्तौड़गढ़ की ओर से की गई है. सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र, कांस्टेबल बलवंत सिंह सुरेंद्र पाल हेमवृत सिंह और भजनलाल की ओर से भीलवाड़ा रोड स्थित धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी. वाहनों की चेकिंग के दौरान संदिग्ध मानते हुए एक वेन को रोका गया, अचानक पुलिस को देखकर चालक और उसका साथी घबरा गया और फोन करने की कोशिश की.

पढ़ेंः Smuggling in Chittorgarh : सीआईडी सीबी का चित्तौड़गढ़ में एक्शन, 1.40 करोड़ रुपए की नशे की खेप जब्त, 3 गिरफ्तार

इस दौरान पीछे से एक पिकअप आ गई, जिसे पुलिस ने रोक लिया और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टो में 14 क्विंटल 50 किलोग्राम चंदन की लकड़ी मिली, इसे जब्त कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना में प्रयुक्त दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में आरोपी डूंगला निवासी 30 वर्षीय होशियार शाह पुत्र रियाज शाह, 26 वर्षीय शाहरुख खान पुत्र अजीज खान और 27 वर्षीय शरीफ शाह पुत्र लट्टू शाह को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों से जब्त चंदन की लकड़ी कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details