चित्तौड़गढ़. इन दिनों पूरे जिले में खेती में काम आने वाली नकली पेस्टिसाइड दवाइयों की बिक्री जोरों पर है. ऐसे में सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए खेती में काम आने वाली लगभग 13 लाख रुपयों की नकली दवाइयों की खेप पकड़ी है.
यह दवाइयां दिल्ली से शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ आई थी. वहीं स्थानीय लोग ट्रैवल्स कार्यालय से दवाइयां उठाने ही जा रहे थे कि उससे पहले ही पुलिस ने छापा मारकर दवाएं पकड़ ली. जानकारी के अनुसार खेती की दवाइयां बनाने वाली एक कंपनी के कर्मचारी ने सदर थाने में शिकायत दी थी. इस पर कार्रवाई करते हुए सदर सीआई विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेलवे स्टेशन पर स्थित एक ट्रैवल्स कार्यालय पर छापा मारा. इस दौरान शिकायतकर्ता भी मौजूद था, जिसने उक्त दवाइयों को नकली बताया है.