राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Blind Murder Case : जमीन विवाद में चचेरे भाई ने ही दोस्तों के साथ मिलकर की थी किशोर की हत्या

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 17 साल के किशोर के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा (Chittorgarh Police Action) किया है. पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार और 2 को निरूद्व किया है.

Chittorgarh police revealed the murder of 17 year boy
चचेरे भाई ने ही दोस्तों के साथ मिलकर की थी किशोर की हत्या

By

Published : Feb 9, 2022, 9:13 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के पारसोली थाना इलाके में आने वाले काटूंदा गांव में गत दिनों 17 साल के किशोर के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा (Chittorgarh Police Action) किया है. नाबालिग चचेरे भाई ने ही जमीन विवाद में दोस्तों के साथ मिल कर किशोर की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने साथी आरोपित को गिरफ्तार किया है और 2 को निरूद्व किया है.

बेगूं पुलिस उप अधीक्षक रतनाराम देवासी ने बताया कि किशोर का खेत पर बनी टपरी में शव लटका हुआ मिला था. मामले में पुलिस ने पिता सत्यनारायण सुथार की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. रिपोर्ट में सामने आया कि दिनेश की मृत्यु दम घुटने से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच (Chittorgarh police revealed the murder of 17 year boy) शुरू की.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : कुएं से मिला 2 दिन से लापता बच्चे का शव, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिगों को निरूद्ध किया है. जांच में सामने आया कि मृतक के पिता एवं चाचा के बीच में जमीनी विवाद को लेकर न्यायालय में वाद चल रहा है. सत्यनारायण के भाई के पुत्र और दोस्तों ने विरोधी परिवार को खत्म करने की योजना बनाई. घटना के दिन दिनेश दोपहर में खेत की तरफ जा रहा था तो उसके पिछे-पिछे खेत की तरफ गए और खेत में घुसते ही उसको पीछे से पकड़ लिया और गले में रखा हुआ मफलर को खींच कर गला दबा दिया.

यह भी पढ़ें- चन्देरिया मंदिर में चौकीदार की हत्या और लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

इससे किशोर की मौके पर ही मौत (Murder in Chittorgarh) हो गई. बाद में उसे खेत पर बनी टपरी में ले जाकर गले में मफलर का फंदा बना कर लकड़ी पर लटका दिया और वहां से फरार हो गए. उक्त प्रकरण में पुलिस ने आरोपित शानु पुत्र अकरम हुसैन निवासी केसरगंज को गिरफ्तार किया गया है साथ ही दो नाबालिगों को डिटेन किया गया, जिनसे पुछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details