राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाबालिग को कर्नाटक से किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस को ऑपरेशन मिलाप में रविवार को एक सफलता मिली है. पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को कर्नाटक से रेस्क्यू किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Chittorgarh Police News,  Chittorgarh News
नाबालिग को कर्नाटक से किया रेस्क्यू

By

Published : Feb 8, 2021, 6:03 AM IST

चित्तौड़गढ़. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस की ओर से गुमशुदा बच्चों की तलाश और उनके विस्थापन के लिए प्रदेश में शुरू किए गए विशेष अभियान मिलाप-1 के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में पहली सफलता मिली है. पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को कर्नाटक से रेस्क्यू किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

भादसोड़ा थाना पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से नाबालिग बच्चों की तलाश और रेस्क्यू के लिए राज्य में अभियान मिलाप-1 शुरू किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जिले के सभी थाना अधिकारियों को लापता बच्चों की तलाश में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव

2 जनवरी को भादसोड़ा थाने पर प्रार्थी ने अपने नाबालिक बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर नीमच, रतलाम, कोल्हापुर, पूना, गोआ आदि विभिन्न स्थानों पर अपहर्ता बालिका को तलाश किया गया. रविवार को टीम ने नाबालिग बालिका को कर्नाटक के मोटाबेन्नौर से रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता आरोपी राधेश्याम को गिरफ्तार किया.

ऑपरेशन मिलाप के तहत बालिका को उसके परिजनों से मिलाया जाएगा और बालकल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के समक्ष पेश किया गया. बालिका को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है. आरोपी राधेश्याम को पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details