चित्तौड़गढ़.गुजरात के मोरवी से आसाम भेजी जा रही करीब 26 लाख रुपए मूल्य की टाइल्स सहित अन्य सामग्री को खुर्द-बुर्द करने के मामले में भदेसर थाना पुलिस ने ट्रेलर मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने ट्रेलर सहित 26 लाख की टाइल्स सहित अन्य सामग्री बरामद कर (Chittorgarh police recovered tiles worth Rs 26 lakhs) ली है.
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि प्रार्थी राहुल शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि गत 11 फरवरी को एक ट्रेलर में टाईल्स व डिस्प्ले कंपेसिटी का सामान गुजरात के मोरवी से आसाम के लिये रवाना किया था. ट्रेलर मालिक व खलासी ने भदेसर थाना क्षेत्र में मरूधर होटल के पास से टाइल्स व ट्रेलर को खुर्द-बुर्द कर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचाया. इस पर भदेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.