राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः पुलिस ने पीछा कर तस्कर को किया गिरफ्तार...11 किलो अफीम बरामद - Chittorgarh news

चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने पीछा करते हुए एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 11 किलो अफीम बरामद की है.

चित्तौड़गढ़ में अफीम बरामद,  11 किलो अफीम पकड़ी, 11 kg opium caught, chittorgarh police action
11 किलो अफीम बरामद

By

Published : Nov 8, 2021, 8:21 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन थाना इलाके में पुलिस ने 11 किलो 600 ग्राम अफीम पकड़ी है. चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस की ओर से की गई नाकाबंदी तोड़ कर भागा बाइक सवार कपासन थाना क्षेत्र में टोल नाके पर लगे बेरिकेट से टकरा गया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान अफीम बरामद होने पर कपासन पुलिस थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

कपासन सीआई हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि सदर थाना चित्तौड़गढ़ के हेड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह व कांस्टेबल विनोद ने भीलवाड़ा हाइवे पर नीमच की तरफ से आ रही एक बाइक को रुकवाने का प्रयास किया. बाइक काफी तेज गति से आई और नाकाबन्दी तोड़ कर कपासन फोरलेन पर भाग निकला. इस पर कपासन थाना पुलिस को नाकाबन्दी के लिए सूचना दी गई. साथ ही सदर थाना पुलिस भी पीछा करते हुए कपासन हाइवे के लिए रवाना हुई.

पढ़ें. नीमराणा: गायों की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने हाईवे किया जाम...फिर जो हुआ... यहां पढ़ें

कपासन पुलिस नेसिंहपुर टोल प्लाजा पर पहुंची. यहां बाइक चालक प्रतापगढ़ जिले के जीवनपुरा निवासी अम्बालाल को पकड़ा. इसकी तलाशी लेने पर बाइक से 11 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई. कपासन सीआई हिमांशु सिंह ने बताया कि टोल नाके पर बेरिकेड से टकराने पर बाइक के गिरने से अम्बालाल के दाहिने हाथ व पैर में चोट लगी है. वहीं टोलकर्मी भंवरसिंह भी चोटिल हो गया। टोलकर्मी को उपचार के लिए कपासन चिकित्सालय ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details