चित्तौड़गढ़. शहर में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े हुई 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर करीब आधा दर्जन टीमें शहर में प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटा रही हैं. वहीं, पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है, जिससे कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के कैलाशनगर निवासी बसंतीलाल जैन अनाज के व्यापारी हैं. मंगलवार दोपहर यह एक्सिस बैंक से 25 लाख रुपए निकलवा कर अपने घर कैलाश नगर आ रहे थे. यह राशि एक दलाल को देनी थी. जानकारी में सामने आया कि बसंतीलाल जैन अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर थे, तभी चामटीखेड़ा से कैलाशनगर मार्ग पर बाइक पर आए बदमाशों ने रुकवाया और नकदी भरा बैग छीन कर भाग गए.
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस व्यवसाई से जानकारी ले रही थी, इसी दौरान सूचना मिली की बेड़च नदी पर रेलवे पुलिया की तरफ कुछ संदिग्ध युवक भागे हैं. इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना व्यवसायी को मौके पर लेकर पहुंचे. यहां रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस फिर से कैलाशनगर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.