राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25 लाख की लूट मामले में पुलिस की जांच तेज...जिलेभर में नाकाबंदी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार दोपहर को एक व्यवसायी से दिनदहाड़े 25 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमें बनाई गई हैं, जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही हैं.

case of loot in Chittorgarh, loot of 25 lakh in Chittorgarh
25 लाख की लूट की जांच में जुटी पुलिस की आधा दर्जन टीमें

By

Published : Dec 29, 2020, 10:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े हुई 25 लाख की लूट के मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर करीब आधा दर्जन टीमें शहर में प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटा रही हैं. वहीं, पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है, जिससे कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

25 लाख की लूट की जांच में जुटी पुलिस की आधा दर्जन टीमें

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के कैलाशनगर निवासी बसंतीलाल जैन अनाज के व्यापारी हैं. मंगलवार दोपहर यह एक्सिस बैंक से 25 लाख रुपए निकलवा कर अपने घर कैलाश नगर आ रहे थे. यह राशि एक दलाल को देनी थी. जानकारी में सामने आया कि बसंतीलाल जैन अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर थे, तभी चामटीखेड़ा से कैलाशनगर मार्ग पर बाइक पर आए बदमाशों ने रुकवाया और नकदी भरा बैग छीन कर भाग गए.

मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस व्यवसाई से जानकारी ले रही थी, इसी दौरान सूचना मिली की बेड़च नदी पर रेलवे पुलिया की तरफ कुछ संदिग्ध युवक भागे हैं. इसकी सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना व्यवसायी को मौके पर लेकर पहुंचे. यहां रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस फिर से कैलाशनगर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

पढ़ें-एशिया के सबसे सुंदर राजाओं में एक पूर्व महारावल बृजराज सिंह की अंतिम यात्रा...सड़क पर उमड़ पड़ी स्वर्णनगरी

पुलिस ने कैलाशनगर के अलावा महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित कपड़ों के शोरूम एवं विभिन्न दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगालने शुरू कर दिए हैं. मौके पर चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह, कार्यवाहक कोतवाल प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना, सीआई तुलसीराम, सब इंस्पेक्टर संग्रामसिंह सहित पुलिस जाप्ता जांच में जुटा हुआ है. दुकानों व शोरूम पर तो जांच की जा रही है. इसके अलावा सीआई तुलसीराम एक्सिस बैंक भी पहुंचे. यहां भी उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे जिले में कर दी गई है और नाकाबंदी भी करवा दी गई है, लेकिन संदिग्ध तीनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है.

एसपी ने ली मौके की जानकारी...

इस मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह मंगलवार शाम करीब 6.30 पर कैलाशनगर घटनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने मौका देखा और घटना की जानकारी ली. इस दौरान व्यवसायी के साथ ही जांच कर रही पुलिस टीम से इस घटना की जानकारी लेते हुए खुलासे के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details