चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस क्रम में पुलिस महकमा भी आगे आया है. जिला मुख्यालय पर पुलिसकर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकाली है. यह रैली पूरे शहर से होकर गुजरी है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं भी इस रैली में साथ चल कर जन जागरूकता के साथ पुलिस जाब्ते की हौसला अफजाई की.
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कोरोना को लेकर निकाली जन जागरूकता रैली जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग को राज्य सरकार के निर्देश के बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कोरोना महामारी से जागरूकता रैली निकाली गई है. इस रैली को पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. इस रैली के माध्यम से चित्तौड़गढ़ के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और बार-बार हाथ धोने के लिए संदेश दिया गया है.
यह रैली शहर कोतवाली से रवाना हुई और शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करना था. इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सरकार के निर्देश मिलने के बाद पुलिस विभाग जिले भर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. पुलिस वैसे भी लोगों को जागरूक कर रही थी. अब रैली निकाल कर जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली से यह रैली निकाली गई है, जो शहर के प्रमुख मार्गों से निकली है.
यह भी पढ़ें-गिरिजा व्यास ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मेवाड़ के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मुंह पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने और साथ ही कोई कोरोना के लक्षण पाए जाए तो उसकी जांच तुरंत करवाने आदि बातों के लिए लोगों को जागरूक किया गया है. इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, चित्तौड़गढ़ कोतवाल तुलसीराम प्रजापति आदि मौजूद रहे.