चित्तौड़गढ़.जिला पुलिस ने सामाजिक सरोकार से जुड़ी एक अच्छी पहल की है. इसके चलते पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को कंबल व गर्म वस्त्र बांटे. पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने मंगलवार रात को रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेंड आदि स्थानों पर कम्बल बांटे थे. वहीं बुधवार अपरान्ह शहर में स्थित ओपन शेल्टर, ज्ञानदीप केयर होम और राजकीय किशोर गृह में बच्चों को कम्बल वितरण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी बच्चों से पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आव्हान किया.
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस की और से नव वर्ष में आवास विहीन नागरिकों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए गर्म कपड़े और वस्त्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे. इसी के चलते पुलिस ने बुधवार को ज्ञानदीप केयर होम और आसरा विकास संस्थान में कंबल का वितरण किया. बाद में राजकीय किशोर गृह में भी बच्चों को कम्बल का वितरण किया. इसके अलावा मंगलवार रात को भी शहर में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे.