चित्तौड़गढ़. जिले में रिठौला तिराहे पर पिछले दिनों मिले महिला के कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शिवसेना के सहयोग से महिला के कंकाल का अंतिम संस्कार करवा दिया है. पुलिस कपड़ों की मदद से शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. यह शव किसी ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिला का बताया जा रहा है.
महिला के कंकाल की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार - chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक महिला के कंकाल का अंतिम संस्कार करवाया है. काफी कोशिश के बाद भी कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. अब पुलिस कपड़ों के जरिये शिनाख्त करने के प्रयास करेगी.
चित्तौड़गढ़ सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि 29 मई की शाम पुलिस को भीलवाड़ा उदयपुर सिक्सलेन स्थित रिठौला तिराहे पर प्लास्टिक के कट्टे में एक कंकाल पड़ा मिला था. यह कंकाल करीब 1 माह पुराना था. कंकाल को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. सदर थाना अधिकारी ने बताया कि यह कंकाल ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिला का है. जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आस-पास है .इसकी ओढ़नी सहित अन्य वस्त्र मिले थे. यह कंकाल 29 मई के दिन ही वहां फेंके जाने की बात भी जांच में सामने आई थी.
पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन जब शिनाख्त नहीं हो पाई तो महिला का शव मोर्चरी से शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद व पदाधिकारियों को सुपुर्द कर दिया. शिवसेना के पदाधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में मोक्षधाम में शव का अंतिम संस्कार किया.