राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Smuggling in Chittorgarh : तीन लाख की अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने करीब 3 लाख की अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (Police confiscated Opium worth 3 Lakhs) किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Police confiscated Opium worth 3 Lakhs
3 लाख की अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2023, 5:31 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले भर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवाड़ थाना पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के पास से करीब 3 लाख रुपये की अफीम जब्त की है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई के कारण आरोपी पैदल ही निकला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वृत्ताधिकारी बड़ीसादड़ी नगेन्द्र कुमार के सुपरविजन में मंगलवाड़ थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक चन्द्रशेखर किलानियां मय जाप्ता मोरवन चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर मोरवन टोल व मोरवन चौराहे के मध्य सरहद गाडरियावास निम्बाहेड़ा मंगलवाड़ स्टेट हाईवे रोड पर एक राहगीर को रोका. वह अचानक पुलिस को देखकर घबरा गया. जब उससे घबराने का कारण पूछा गया तो वो जवाब नहीं दे पाया.

पढ़ें. Big Action: झालावाड़ में पुलिस ने सवा करोड़ की स्मैक पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली तो बैग में 2 किलो 300 ग्राम अफीम पाई गई. बैग से दो प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में अफीम भरी हुई थी. पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में उसने अपनी पहचान भादुओं की ढाणी जोलियाली थाना झंवर जिला जोधपुर निवासी जगदीश (25) पुत्र देवाराम भादू विश्नोई के रूप में बताई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अफीम जब्त करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ के जरिए अफीम लाने के ठिकाने के बारे में पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details