चितौड़गढ़.जिले में लॉकडाउन को लेकर भारी सख्ती बरती जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बेगूं विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी की गाड़ी को रोक दिया. जिसके बाद गाड़ी का लाइसेंस नहीं होने के कारण कार्रवाई करते हुए गाड़ी जब्त कर ली गई. वहीं विधायक ने भी इस पर पुलिस और प्रशासन के काम की तारीफ की.
विधायक की गाड़ी का कटा चालान लॉकडाउन के दौरान शहर में वाहनों की आवाजाही बंद है. इसी बीच न्यू क्लॉथ मार्केट में गश्त करते हुए उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा और शहर पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम ने एक सफारी कार को रोक लिया. जिसमें बेगूं के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी सवार थे. इस कार को कार्यकर्ता कान सिंह भाटी चला रहा थे. जिसके बाद कार रोकने पर विधायक उतरे और अपना परिचय दिया, लेकिन दोनों अधिकारियों ने मौके पर ही पुलिस को बुलाकर कार को जब्त कर कोतवाली भिजवा दिया.
जिसके बाद बिधूड़ी की दोनों ही अधिकारियों से जमकर बहस हुई और आखिरकार विधायक पैदल ही वहां से चले गए. कार चला रहे कान सिंह भाटी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पार्षद नीतू कंवर भाटी के पति है और कार भी इन्हीं की है, लेकिन पकड़े जाने के समय लाइसेंस नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की. वहीं जुर्माना भरने के बाद ही कार को छोड़ा गया.
यह भी पढे़ं.अजमेर में कोरोना वायरस का पिंडदान कर युवाओं ने मुंडवाया सिर
इधर, सुबह ही पावटा चौक पर उस समय हंगामा हो गया, जहां पर पुलिस ने एक और कार को रोका. जिसमें नगर कांग्रेस महामंत्री और पार्षद पति नगेंद्र सिंह सवार थे. कार रोके जाने पर वे आग बबूला हो गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मिर्यों से हाथापाई पर उतर गए. जिसके बाद में नगेंद्र सिंह मौके से रवाना हो गए. इस सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने कहा कि कानून सबके लिए है, वो चाहे विधायक हो या कोई ओर हो. लॉकडाउन सबकी भलाई के लिए है और इसका पालन करना चाहिए.