चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. पुलिस की एकाएक इस कार्रवाई से बदमाशों में खलबली मच गई. हालांकि, कई बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया. इस दौरान 550 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेंस के लिए महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देश पर रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 142 विशेष टीमें गठित की गई. जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाप्ता और सभी कार्यालयों के पुलिसकर्मी शामिल रहे.
उन्होंने बताया कि रविवार तड़के कुल 760 पुलिसकर्मियों ने जिले के 380 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थायी वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, घोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित और विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 553 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.