राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 380 ठिकानों पर कार्रवाई कर 553 आरोपियों को दबोचा - Big action of Chittorgarh Police

रविवार को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने विशेष अभियान (Big action of Chittorgarh Police) चलाकर करीब 380 ठिकानों पर दबिश दी, जहां से कुल 553 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Big action of Chittorgarh Police
Big action of Chittorgarh Police

By

Published : Apr 2, 2023, 8:48 PM IST

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. पुलिस की एकाएक इस कार्रवाई से बदमाशों में खलबली मच गई. हालांकि, कई बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया. इस दौरान 550 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेंस के लिए महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देश पर रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें जिले के समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 142 विशेष टीमें गठित की गई. जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाप्ता और सभी कार्यालयों के पुलिसकर्मी शामिल रहे.

उन्होंने बताया कि रविवार तड़के कुल 760 पुलिसकर्मियों ने जिले के 380 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थायी वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, घोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित और विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 553 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - Pratapgarh Police Action : 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन...49 वाहन जब्त

जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट में 34 अपराधी शामिल थे. साथ ही हार्डकोर इनामी 11 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 5 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 41 अपराधी पकड़े गए हैं. वहीं, धारा 151 सीआरपीसी के अतिरिक्त 120 अपराधी एवं धारा 151 सीआरपीसी में 240 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

उक्त कार्रवाई के दौरान जिले में पुलिस ने 3 प्रकरण एनडीपीएस, 16 प्रकरण आबकारी अधिनियम और 19 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज किए हैं. वहीं, संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग के दौरान 38 वाहन एमवी एक्ट में व तीन वाहन धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ये विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details