चित्तौड़गढ़. शहर की सदर थाना पुलिस ने गुरूवार को नाकाबंदी के दौरान एक जीप से 9 क्विंटल से ज्यादा (Doda sawdust caught in Chittorgarh) डोडा चूरा पकड़ा है. पकड़े गए डोडा-चूरा की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि सदर थाने के उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह ने मय जाप्ता के सिक्सलेन हाईवे पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक गाड़ी आई. जिसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन चालक गाड़ी को भगा ले गया.
पढ़ें.Punishment for raping minor in Chittorgarh : नाबालिग से दुष्कर्म के 4 साल पुराने मामले में अभियुक्त को आजीवन कारावास
इस पर पुलिस ने स्पाई स्टिक से गाड़ी का टायर पंचर कर दिया. फिर भी तस्कर दूर तक जीप को भगा ले गए. बाद में दो आरोपी जीप को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने आसपास में आरोपियों की तलाश भी की, लेकिव वे पकड़ में नहीं आए. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेते हुए करीब करीब 30 लाख रुपए मूल्य का 894 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.