चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने एक कार से 48 ग्राम अफीम बरामद (Chittorgarh Police Big Action) की है. इस मामले में कार मालिक के मकान की तलाशी ली तो 54 लाख की नकदी बरामद हुई है, जिसके सम्बंध में आरोपित संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया.
मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही घर से मिली 54 लाख की नकदी को धारा 102 के तहत जब्त किया गया है. प्रारम्भिक रूप से नगदी के मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में दुरुपयोग की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- महंगे शौक पूरे करने के लिए हथियार तस्करी का रास्ता अपना रहे युवा, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर मय जाप्ता के गश्त पर निकले थे. इस दौरान टाईखेडा चौराया पर गश्त के दौरान सामने से आ रही चित्तौड़गढ़ नम्बर की पासिंग अल्टो कार को संदेह के आधार पर रुकवाया गया. कार में टाई गांव निवासी पप्पू पुत्र रतनलाल पाटीदार सवार था. पुलिस ने तलाशी ली तो कार से 48 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- हथियार तस्करी पर जयपुर पुलिस का खुलासा: UP MP से राजस्थान में हो रही एंट्री, राजधानी से पूरे प्रदेश में हो रहे Weapon सप्लाई
मामले में आरोपित पप्पू पाटीदार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपित के टाई गांव में स्थित मकान पर दबिश दी. तलाशी के दौरान घर से 54 लाख रुपए नकद मिले, जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया. मामले में प्रकरण और नगदी के सम्बंध में अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है.