राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशा पर नकेल : चितौड़गढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की शराब पकड़ी... - Crime News Rajasthan

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी (Chittorgarh Police Big Action Against Wine Smugglers) कार्रवाई की है. पुलिस ने 748 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. यहां जानिए पूरा माजरा...

Chittorgarh Police Big Action Against Wine Smugglers
नशा पर नकेल

By

Published : Jan 14, 2022, 1:37 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय की सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अवैध शराब का परिवहन करते हुए (Large consignment of liquor recovered in Chittorgarh) 748 पेटी बरामद की है. वहीं, एक ट्रक भी जब्त किया गया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी में सामने आया कि आईजी उदयपुर रेंज की ओर से अवैध शराब की मादक पदार्थ की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस पर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. इसमें कार्यवाहक सदर थानाधिकारी उपनिरीक्षक लोकपाल सिंह मय टीम हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह के धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की.

पढ़ें :Beware Of Fake Police Men In Jaipur: फर्जी पुलिस वालों ने चेकिंग के नाम पर लगाई लाखों की चपत, जेवरात समेत हुए फरार

इस दौरान भीलवाड़ा हाईवे की तरफ से एक गुजरात नंबर का ट्रक आया, जिसे रुकवाकर जांच की. इसमें सामने आया कि सफेद स्टोन पाउडर की आड़ में (Liquor smuggling under guise of white stone powder) हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर जांच की. इस ट्रक से विभिन्न ब्रांड के कुल 748 कार्टन बरामद किए.

मकर संक्रांति के त्यौहार को देखते हुए यह अवैध शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने बाड़मेर के गुडामालानी थाना क्षेत्र में गांधव गांव निवासी जगमाल राम पुत्र कानाराम गोदारा को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details