चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले युवक की अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाइयों ने ही युवक की हत्या के बाद शव को जलाया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शव की पहचान इशाक मोहम्मद निवासी आवरीमताजी के रूप में हुई थी.
अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस का खुलासा... जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन पर डिप्टी निंबाहेड़ा जगराम मीणा व सदर निंबाहेड़ा थानाधिकारी फूलचंद मीणा के सुपर विजन में एक टीम बनाई गई. टीम द्वारा लगातार इस मामले की जांच की जा रही थी. जांच के सामने आया कि इशाक मोहम्मद पड़ोस में रहने वाले चेतन की बहन से बात करता था. यह बात चेतन और उसके सगे भाई राजेश को अखरती थी. चेतन ने कई बार इशाक मोहम्मद को धमकी भी दी, लेकिन वह नहीं माना.
पढ़ें:चकमा देकर जेल में कैदी को मोबाइल देने पहुंचा कांस्टेबल, पुलिस ने ऐसे दबोचा
इसके बाद जब चेतन ने फिर से इशाक को उसकी बहन से बात करते देखा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. बहन से बात करने पर गुस्साए चेतन और राजेश ने इशाक के साथ मारपीट भी की थी, जिसमें इशाक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद दोनों ने इशाक को फिर बोरी में डाल कर अलसीगढ़ के जंगल मे ले गए, जहां पेट्रोल और चीनी डाल कर जिंदा जला दिया. दोनों सगे भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने चेतन, राजेश रैगर पुत्र गोपीलाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ : हत्यारोपी कैंटीन संचालक मुम्बई क्राइम ब्रांच के सहयोग से गिरफ्तार
अवैध संबंध के चलते हत्या...
पूछताछ में सामने आया कि इशाक मोहम्मद और आरोपियों के घर आमने-सामने हैं. इशाक मोहम्मद के उनकी बहन से अवैध संबंध चल रहे थे. इशाक मोहम्मद शादीशुदा था, बावजूद 2 साल से नाजायज संबंध बना रखे थे. इशाक मोहम्मद की इन हरकतों से परेशान होकर आखिर दोनों भाइयों ने उसकी हत्या कर दी.