राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में नकबजनी की वारदात का खुलासा, 2,51,000 रुपये नकद और जेवरात के साथ दो गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ की ताजा खबरें

आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए चल रहे पुलिस अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नकबजनी के मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से करीब ढाई लाख रुपये नकदी बरामद की है.

two accused with 251000 rs and jewelry, chittorgarh police
पुलिस की गिरफ्तर में आए दोनों आरोपी...

By

Published : Dec 21, 2020, 5:57 PM IST

चित्तौड़गढ़. आर्थिक अपराधों की रोकथाम के लिए चल रहे पुलिस अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नकबजनी के मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से करीब ढाई लाख रुपये नकद बरामद की है.

पुलिस ने नकबजनी के मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया...

बता दें कि पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, वृताधिकारी जगराम मीणा और वृत निम्बाहैडा के सुपरविजन में गठित टीम सहायक पुलिस निरीक्षक राधेश्याम, हेड कांस्टेबल सुन्दरपाल, विश्वजीत, कॉन्स्टेबल मनीष कुमार, नरेश ने त्वरित कार्रवाई की. जिसमें रानीखेड़ा में रात को भगवतीलाल कुमावत के मकान में अलमारी से 251000 रुपये और जेवरात चोरी की वारदात को अनुसंधान में लिया.

पढ़ें:कोटा में नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार...7 लाख रुपये बरामद

पुलिस ने मामले की विभिन्न कड़ियों को जोड़ते हुए गांव के ही राजमल पिता हजारीलाल पुर्बिया उम्र 32 साल, हीरालाल पिता उंकारलाल जाति कुमावत उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 251000 रुपये और जेवरात बरामद किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे और भी कई वारदातों के खुलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details