चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निंबाहेड़ा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 8 किलो से अधिक अफीम पाई गई. पुलिस ने चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में से एक पंजाब होमगार्ड का जवान है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत लगभग 24 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से नीमच - चित्तौड़गढ़ हाइवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी. इस दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई, जिसके संदिग्ध नजर आने पर रुकवाकर चैक किया गया. उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान डिग्गी में प्लास्टिक की 8 थैली में 8 किलो 240 ग्राम अफीम मिली. इसे जब्त करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.