राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने एक मकान से जब्त की 6 लाख रुपए की अफीम, आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने (Chittorgarh police arrested an accused ) एक मकान पर दबिश देते हुए करीब 6 लाख रुपए की अफीम जब्त की है.

Chittorgarh police arrested an accused,  Chittorgarh police action
मकान से जब्त की 6 लाख रुपए की अफीम.

By

Published : May 14, 2023, 8:38 PM IST

Updated : May 14, 2023, 11:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के राशमी इलाके में पुलिस ने रविवार को एक मकान पर दबिश देकर करीब 6 लाख रुपए की अफीम पकड़ी है. पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि राशमी थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रूद गांव में रतन सेन के घर पर अफीम पड़ी है. इस पर पुलिस की टीम रूद गांव पहुंची. पुलिस ने रतनलाल (52) पुत्र बंशीलाल सेन के मकान की तलाशी. तलाशी के दौरान मकान से 1 किलो 960 ग्राम अफीम मिली. पुलिस ने अफीम को जब्त करते हुए रतन लाल सेन को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि थाना राशमी पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

साथ ही आरोपी से पूछताछ करते हुए पता लगाया जा रहा है कि अफीम कहां से लाया था और कहां सप्लाईन देने वाला था. इस कार्रवाई में थानाधिकारी के अलावा टीम में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भवानीसिंह, कांस्टेबल संजय, मनोज कुमार, प्रितम, रामचन्द्र व महिला कांस्टेबल धारणा व रामलाल शामिल थे. बता दें कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस अभियान के तहत अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के मामले में भविष्य में भी सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : May 14, 2023, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details