राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः नकली तंबाकू उत्पादों का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर नकली तंबाकू उत्पाद और पैकिंग मशीन को जब्त किया है. वहीं दो लोगों को गिराफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

By

Published : Oct 13, 2019, 7:55 PM IST

चित्तौड़गढ़ नकली तंबाकू जब्त,Chittorgarh fake tobacco seized

चित्तौड़गढ़.जिले के बूंदी रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मकान में नकली बीड़ी और तंबाकू बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, बड़ी मात्रा में तंबाकू उत्पाद और पैकिंग मशीन को जब्त कर लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नकली तंबाकू उत्पाद को जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि सूचना मिली की नाडोलिया की फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मकान में कई ब्रॉण्ड के नकली तंबाकू उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. जिसके बाद गठित टीम कर मकान में दबिश देकर तंबाकू उत्पाद ,पैकिंग मशीन और पाउच आदि सामग्री को जब्त कर लोगों को गिराफ्तार कर लिया.

पढे़ं: सरिस्का में बाघों पर संकट, डेढ़ साल में 4 की हो चुकी है मौत, अब बाघ एसटी-6 की भी तबीयत खराब

वहीं पुलिस ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत सिंह को इस संबंध में सूचित कर एफएसओ को जांच के लिए मौके पर भेजने को कहा. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.कोतवाल सुमेरसिंह ने बताया कि इस माह की 2 अक्टूबर को राज्य सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों पर लगाई गई रोक के चलते यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details