राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: हत्या मामले में वांछित कैंटीन संचालक की गिरफ्तारी पर SP ने घोषित किया इनाम... - Superintendent of Police Deepak Bhargava

चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी की हत्या का मामला अभी तक नहीं सुलझा. आरोपी कैंटीन के संचालक वरुण व्यास अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस ने अब आरोपी की जानकारी देने वाले को दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
कैंटीन संचालक की गिरफ्तारी पर एसपी ने घोषित किया दो हजार रुपए का ईनाम

By

Published : Dec 14, 2020, 10:47 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी की हत्या का मामला अभी तक नहीं सुलझा है. अब फरार कैंटीन संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को दो हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा, साथ ही सूचना देने वाला का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस सम्बंध में एक आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि एससी/एसटी एक्ट में फरार चल रहा आरोपी वरुण तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया अभी तक. जिसके बाद एसपी ने आदेश दिया कि वरुण व्यास की सूचना देने वाले जिला पुलिस अधीक्षक की और से 2 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : बबलू हत्याकांड का खुलासा...मृतक के दोस्त ने ही की थी हत्या, वजह जान के रह जाएंगे हैरान

क्या है पूरा मामला...

जिला मुख्यालय पर जिला राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय में संचालित हो रही कैंटीन के संचालक वरुण व्यास ने 15 नवंबर को कैंटीन में कार्यरत एक कर्मचारी करण मेहर के साथ धारदार हथियारों से मारपीट की थी. इस घटना में गंभीर अवस्था में घायल कर्मचारी करण मेहर को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने हत्या का मामला सदर थाने में दर्ज कराया था. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details