राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Police Action: ट्रक से पकड़ा 7 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा, 2 गिरफ्तार - Chittorgarh Police recovered Doda sawdust

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक से सात क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा (Chittorgarh Police Action) है. पुलिस ने मामले में ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Chittorgarh Police Action
Chittorgarh Police Action

By

Published : Dec 27, 2021, 2:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से सात क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा (Chittorgarh Police Action) है. पकड़े गए डोडा चूरा का मूल्य 35 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- Murder in Love Affair in Alwar : पुलिस ने 8 घंटे में किया हत्या के मामले का खुलासा...

पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ अभियान के तहत निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी ने नाकाबंदी की. इसी दौरान नीमच की तरफ से पंजाब नंबर का एक ट्रक आया जिसे रुकवाया गया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पुलिस को 35 प्लास्टिक के कट्टे मिले. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.

मामले में संतोषजनकर जवाब नहीं देने पर पुलिस ने ट्रक चालक सुखपाल सिंह निवासी पंजाब और खलासी सोहेब खां निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए डोडा चूरा की कीमत करीब 35 लाख रुपए है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी डोडा चूरा मध्यप्रदेश से ला रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details