राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Police Action : वांछित अपराधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 367 गिरफ्तार

राजस्थान में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. रविवार को भी पुलिस ने चित्तौड़गढ़ में जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न प्रकरणों में वांछित 367 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Chittorgarh Police Action
वांछित अपराधियों पर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 9, 2023, 6:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक सप्ताह बाद रविवार को फिर एक बड़ी कार्रवाई की. जिसके बाद वांछित अपराधियों में खलबली मच गई. विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की 103 विशेष टीमों ने इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया. इस दौरान 367 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय विशेष अभियान के तहत रविवार को संपूर्ण जिले में एक साथ कार्रवाई की गई. जिले के चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा व भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 103 विशेष टीमें गठित की गईं.

पढ़ें :Banswara Police Action : पुलिस ने भाजपा नेता सहित 848 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाइन के जाब्ता व सभी कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. इन टीमों में अधिकारियों के साथ 501 पुलिसकर्मी शामिल किए गए. इन टीमों ने अपने-अपने इलाकों में 342 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, घोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित और विभिन्न प्रकरणों में वांछित 367 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इनमें एनडीपीएस एक्ट/आबकारी एक्ट/आर्म्स एक्ट में 16 अपराधी, स्थाई वारंटी/उदघोषित अपराधी/धारा 299 सीआरपीसी में वांछित/गिरफ्तारी वारंटी में 147 अपराधी, एचएस/ हार्डकोर/इनामी 14 अपराधी, जघन्य अपराध में वांछित 3 अपराधी, सामान्य प्रकरणों में वांछित 35 अपराधी सहित कुल 367 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. जिसमें सबसे अधिक निम्बाहेड़ा वृत्त में 98 अपराधियों को दबोचा गया.

इन कार्रवाइयों के दौरान चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने एनडीपीएस के 2 प्रकरण, 4 प्रकरण आबकारी अधिनियम और 7 प्रकरण आर्म्स एक्ट के दर्ज किया है. वहीं, संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग के दौरान धारा 102 सीआरपीसी के तहत 3 वाहन जब्त किया है. उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को भी पुलिस द्वारा एक साथ संदिग्ध स्थानों पर रेड की गई थी. इस दौरान 553 वांछित अपराधियों को गिरफ्त में लिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार वांछित अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details