चित्तौड़गढ़. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान सोमवार को होगा. इसमें कपासन विधानसभा की तीन पंचायत समितियों कपासन, राशमी और भूपालसागर में 45 सदस्यों के अलावा जिला परिषद के 6 सदस्यों के लिए वोट पड़ेंगे.
वैसे तो जिला परिषद में सबसे अधिक 7 वार्ड इसी विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, लेकिन 1 वार्ड भदेसर पंचायत समिति में एक बार आता है. जिसके लिए अगले चरण में मतदान होगा. ऐसे में सोमवार को जिला प्रमुख के लिए सर्वाधिक मत वाली कपासन विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान दल भी पोलिंग बूथ पहुंच गए.
चित्तौड़गढ़ में पहले चरण का मतदान पढ़ेंःपंचायत राज चुनाव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया प्रचार
जानकारी के अनुसार जिला परिषद के लिए निर्वाचित होने वाले 25 सदस्य अगले महीने जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख का चुनाव करेंगे. ऐसे में सदस्यों के हिसाब से जिला परिषद को देखा जाए तो कपासन विधानसभा महत्वपूर्ण है. इसके विजेता सदस्य जिला प्रमुख बनाने में निर्णायक भूमिका भी निभा सकते हैं. इधर, प्रथम चरण में सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर रविवार को मतदान दल रवाना किए, जो पोलिंग बूथ तक पहुंच चुके हैं.
जिला मुख्यालय स्थित मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मतदान दल रवाना हुए. अंतिम प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने सभी कार्मिकों को निर्भीक और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि तीनों ही पंचायत समिति क्षेत्रों में प्रत्येक मतदानस्थल पर पर्याप्त जाब्ता तैनात किया गया है.
इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण और निर्भीक तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों पर एक मोबाइल वेन पुलिस पार्टी के साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति पर सेक्टर अधिकारी मय जाब्ता नियुक्त किए गए है.
पढ़ेंःReality check: जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर लोग लापरवाह, नहीं हो रही धारा 144 की पालना
वहीं मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण और रवानगी के समय चुनाव पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय, जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.