कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. बता दें कि 20 पार्षदों वाली कपासन नगर पालिका के 15 पार्षदों ने 28 नवंबर को जिला कलेक्टर चेतनराम देवडा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया. जिस पर जिला कलेक्टर ने जांच के बाद 10 दिसबंर की तिथि बोर्ड बैठक के लिये निर्धारित की गई है. इससे पूर्व सभी पार्षदों को नोटिस जारी कर बैठक की सूचना दी गई है.
वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल की अध्यक्षता में प्रात 11 से 12 बजे तक कोरम की बैठक आयोजित की गई. जिस बैठक में वार्ड संख्या 12 के पार्षद ख्याली लाल बारेगामा के अलावा कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं हुआ. निर्धारित समय सीमा में कोरम गणपूर्ति के अभाव में पालिका के अध्यक्ष दिलीप व्यास के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा.