चित्तौड़गढ़. श्री सांवलिया जी मंदिर कार्यालय में स्थित भेंट स्वरूप 68 लाख से ज्यादा की राशि मंदिर कार्यालय में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त हुई है. अब भी भंडार की गणना शेष है, जो आगमी दिनों में पूरी होगी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजभोग आरती के बाद सुबह 11.30 मंदिर का भंडार खोला गया. नोटों की गणना के अवसर पर श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के सीईओ रतन कुमार स्वामी, मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, सदस्य भेरूलाल सोनी, मदन लाल व्यास, भैरू लाल गाडरी, लेखाधिकारी विकास कुमार सुरीला, प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, रोकडिया नंदकिशोर टेलर के अलावा कालू लाल तेली, राजेंद्र शर्मा सहित मंदिर के कर्मचारी तथा बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे.
नोटों की गणना मंगलवार शाम 7 बजे संपन्न हुई. इसके अलावा मंदिर मंडल कार्यालय में गत एक महीने में 68 लाख 82 हजार 191 रुपए के अलावा 34 ग्राम 600 मिली ग्राम स्वर्ण तथा 11 किलो 169 ग्राम 500 मिलीग्राम रजत आभूषण भी भेंट में प्राप्त हुए हैं. वहीं, जानकारी में सामने आया है कि मंदिर में सोने एवं चांदी की एंटीक वस्तुओं की भेंट आने का क्रम जारी है.
पढ़ें :गहलोत के बयान पर पायलट की चुटकी...कहा-लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई स्थिर नहीं है
मंगलवार को भी भंडार से एक चांदी का आईफोन (iPhone) निकला है, जो मंदिर कर्मचारियों के आकर्षण का केंद्र रहा. मंदिर के भंडार से शेष चढ़ावा राशि की गणना बुधवार को होगी. इधर, कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को चतुर्दशी एवं अमावस्या पर दर्शन की छूट नहीं दी है. ऐसे में इस चतुर्दशी व अमावस्या को भी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर नहीं खोला गया है. मंगलवार को दर्शन के लिए आए बाहरी श्रद्धालुओं को निराश ही लौटना पड़ा है.