चित्तौड़गढ़. शहर के नजदीक बोजुंदा गांव में अवैध रूप से संचालित पेट्रोलियम पदार्थ के गोदाम में बुधवार शाम को विस्फोट के बाद आग लग गई. इस घटना से गांव के साथ आसपास कॉलोनी में भी हड़कंप मच गया. आग इतनी विकराल थी कि छह दमकलों को आग पर काबू पाने के लिए करीब ढाई घंटे तक प्रयास करना पड़ा.
सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बस्ती क्षेत्र में एक गोदाम बना हुआ है, इसमें भारी मात्रा में पेट्रोल डीजल का भंडारण किया हुआ था. खुले गोदाम में टीन शेड के नीचे ड्रम रखे हुए थे. शाम को अचानक विस्फोट के साथ पेट्रोलियम पदार्थ ने आग पकड़ ली. जैसे ही विस्फोट हुआ गोदाम मालिक कन्हैया लाल तेली मौके से भाग छूटा. वहीं विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और मौके पर पहुंचे. यहां आग की लपटों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.