चित्तौड़गढ़. नवनियुक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया. कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा को निवर्तमान कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने कार्यभार सौंपा. इस मौके पर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए जिला कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.
चित्तौड़गढ़ में कलेक्टर केके शर्मा ने ग्रहण किया पदभार गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से हाल ही में आदेश जारी कर चित्तौड़गढ़जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा का उदयपुर ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं, चितौड़गढ़ में कलेक्टर पद पर केके शर्मा की नियुक्ति हुई. केके शर्मा कार्यभार ग्रहण करने जयपुर से गुरुवार दोपहर चित्तौड़गढ़ पहुंचे.
पढ़ें:झालावाड़: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इसके बाद कलक्ट्रेट कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के दौरान निवर्तमान कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने हाथ पकड़कर नए कलेक्टर केके शर्मा को कुर्सी पर बैठाया. उन्होंने गुलदस्ता भेंटकर नए कलेक्टर केके को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान जिला कलेक्टर केके शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल, जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा और यूआईटी सचिव सीडी चारण सहित अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ते भेंट कर शुभकामनाएं दी.
पढ़ें:SPECIAL: 'आम' के दामों में उछाल, लेकिन आम'जन' की जेब खाली
वहीं, निवर्तमान कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने कहा कि मेरा 9 माह का कार्यकाल यादगार रहा है. नगर परिषद के चुनाव और पंचायत राज के चुनाव के साथ ही कोरोना काल में भी यहां की जागरूक जनता और सभी विभागों की टीम का सहयोग रहा है. वहीं, नवनियुक्त जिला कलेक्टर केके शर्मा ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए कार्य करेंगे. साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ जनता को दिलाएंगे.