चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी की हत्या के मामले में फरार कैंटीन संचालक को चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने मुंबई क्राइम ब्रांच के सहयोग से मुम्बई के बोरीवली से गिरफ्तार कर लिया है. टीम इसे गिरफ्तार कर रवाना हो गई है. इसे चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर गिरफ्तार किया है.
पुलिस गिरफ्त में मर्डर का आरोपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने बताया कि शहर में स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की कैंटीन का संचालन कुंभानगर निवासी वरुण पुत्र वीरेंद्र व्यास कर रहा था. व्यास ने गत 15 नवंबर को कैंटीन में कार्यरत एक कर्मचारी करण मेहर के साथ धारदार हथियार से मारपीट की थी, जिसमें वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया था. करण मेहर को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई थी.
पढ़ें :सीकर : होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप, मामला दर्ज
इस मामले में परिजनों ने हत्या का मामला सदर थाने में दर्ज कराया था. वहीं आरोपित तब से ही फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन बेगूं से लेकर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी पर दो दिन पूर्व ही दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
इसी मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में टीम गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे थे. इसी दौरान चित्तौड़गढ़ पुलिस को सूचना मिली कि मामले में वांछित चल रहा इनामी आरोपी वरुण व्यास मुंबई केवल बोरीवली में है. इस पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम से संपर्क किया गया और इसके बारे में सूचना दी गई. चित्तौड़गढ़ पुलिस की सूचना पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को एक होटल से डिटेन कर लिया.
पढ़ें :सीकर में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, सेल्समैन का बैग छीनकर भागे लुटेरे
यह आरोपी एक होटल में रुका हुआ था. आरोपी के डिटेल होने की सूचना के बाद सदर पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची, जहां मुंबई क्राइम ब्रांच के सहयोग से वरुण को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी वरुण बोरीवली के एक होटल में रुका हुआ था. अब टीम इसे लेकर चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो गई है.