राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: निकाय चुनाव के दौरान तीनों स्थानों पर देखा गया छिटपुट घटनाओं का दौर - Municipal elections 2019

चित्तौड़गढ़ में शनिवार को हुए निकाय चुनाव में शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ. निंबाड़ा में 74 प्रतिशत और रावतभाटा में 69 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान के बाद कड़ी सरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को जिला मुख्यालय के स्ट्रोग रूम में रखवाया गया.

नगर निकाय चुनाव 2019, Municipal elections 2019

By

Published : Nov 17, 2019, 12:51 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान के 49 नगर निकायों में शनिवार को हुए चुनाव में 71.53 प्रतिशत मतदान हुआ. ऐसे में चित्तौड़गढ़ में शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ, निंबाड़ा में 74 प्रतिशत और रावतभाटा में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं कई जिला मुखयालय के मतदान केन्द्रों पर छिटपुट घटनाएं घटी. जिसकी वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल ईवीएम मशीने लेकर शनिवार देर रात्रि तक मेजर नटवर सिंह माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. जहां ईवीएम मशीनो को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया.

छिटपुट घटनाओं के बीच जिले के तीनों स्थानों पर निकाय चुनाव सम्पन्न

पढ़ेंः विधायक नरेंद्र बुडानिया का दावा- चूरू और राजगढ़ में बनेगा कांग्रेस का बोर्ड

बता दें कि चित्तौडगढ़ जिले में नगर परिशद के 60 वार्डों के 154 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे है, वहीं निम्बाहेडा नगर पालिका में 45 वार्डो में 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, रावतभाटा नगर पालिका की बात करे तो यहां 40 वार्ड है. जिसमे 108 प्रत्यार्शी है. चुनाव में मतदान के लिए सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुआ.

जिले भर में दोपहर तक सभी मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण मतदान होता रहा, जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन राम देवाडा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कलाल, चित्तौड़गढ़ नगरपरिषद चुनाव प्रभारी तेजस्वी राणा, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सरिता सिंह सहित जोनल मजिस्टेट, सेकटर मजिस्ट्रेट, मतदान केन्दो का दौरा करते रहे.

दोपहर बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 1,2,3,4,5,6 और प्रताप नगर वार्ड 13 के मतदान केन्द्र पर भी पुलिस ने समझाइश कर मतदान सुचारू करवाया. देहली गेट के वार्ड 52 पर फर्जी वोटिग को लेकर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता मतदान केंद्रों के बाहर उलझते नजर आए. ऐसे में पुलिस ने कई बार हवा में लाठिया भाजी.

पढ़ेंः चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प, फायरिंग में लगी एक व्यक्ति को गोली

वही दोपहर बाद वार्ड 52 में तो काग्रेंस के लोगों ने फर्जी वाटिग का आरोप लगाते हुऐ पोलिग बुथ का गेट बंद कर दिया. जिससे 20 से 25 मिनट तक वोटिग बंद हो गई, चित्तौड़गढ़ में शाम 5 बजे तक 68 प्रतिशत मतदान हुआ, निंबाड़ा में 74 प्रतिशत, रावतभाटा में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details