चितौड़गढ़.शहर में नगर परिषद की ओर से गांधीनगर बागलिया देह एनीकट से चामटीखेड़ा के मध्य गंभीरी नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य पिछले कुछ समय से बंद पड़ा है. हाई लेवल ब्रिज के बंद पड़े कार्य का शुक्रवार शाम नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने अधिकरियों के साथ मौका निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित संवेदक को कार्य प्रांरभ कर आगामी 3 से 4 माह में ब्रिज को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.
नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के अधिशााषी अभियंता महेन्द्र प्रकाश व्यास ने बताया कि नगर परिषद की ओर से गांधीनगर क्षेत्र के लोगों को सीधे चामटीखेड़ा होते हुए रेलवे स्टेशन और निम्बाहेड़ा मार्ग पर जाने के लिए हाई लेवल ब्रिज निर्माण का कार्य प्रांरभ किया गया था. यह कार्य काफी समय से बंद है. इसकी जानकारी मिलने पर सभापति संदीप शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार शाम को तकनीकी अधिकारीयों के साथ हाई लेवल ब्रिज का मौका मुआयना किया.
इस दौरान सम्बंधित संवेदक को भी बुलाया गया. सभापति ने संवेदक को बंद पडे़ कार्य को प्रांरभ करने के निर्देश जारी करते हुए आगामी 3 से 4 माह मे ब्रिज को पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गांधीनगर और पुराने शहरी क्षेत्र में चल रहे डामरीकरण कार्य का भी सभापति संदीप शर्मा ने निरीक्षण कर प्रगतिरत कार्य पर संतोष जताया.