चित्तौडगढ़.सांसद सीपी जोशी ने जयपुर में आयोजित रेलवे की पश्चिम मंडल की मंडलीय समिति की बैठक में वीसी के माध्यम से भाग लिया. इसमें सांसद ने विकास कार्यों को गति देकर अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने मांग उठाई है कि संसदीय क्षेत्र के अधूरे प्रोजेक्ट को शीघ्र पूरा किया जाए.
पढे़ं:चित्तौड़गढ़ में किसानों के समर्थन में NSUI ने किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार सांसद जोशी ने बैठक में वीसी के माध्यम से भाग लिया. इसमें उन्होंने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वीकृत लिफ्ट एवं एस्कलेटर के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की बात कहीं. इसके अलावा सभी प्लेटफार्म पर शेड निर्माण करवाने, सभी प्लेटफार्म के दोनों ओर टॉयलेट का निर्माण करवाने, कुलियों की व्यवस्था, पार्किंग को बड़ा करवाकर शेड लगवाने, दोनों प्रवेश द्वार पर समुचित वेंटिग हॉल का निर्माण करावाने, पर्यटकों और यात्रियों के लिये रिटायरिंग रूम बनावाने, डोरमेट्री की व्यवस्था करने, दोनो प्रवेश द्वार पर सिंह द्वार का निर्माण करवाने, मुख्य प्रवेश द्वार से सभी प्लेटफार्म पर जाने के लिए एफओबी का निर्माण करावाने, आवारा पशुओं की समस्या का निराकरण करवाने और चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर पूर्वी दिशा में स्वीकृत सैकण्ड एन्ट्री निर्माण का कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए.
इस दौरान सांसद सीपी जोशी ने कहा कि इस वर्ष विकास कार्य प्रभावित हुए हैं. लेकिन इनकी गति बढ़ा कर एक समय सीमा में इन विकास कार्यो को पूर्ण करना चाहिए. इससे की रेलवे के क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्य पूर्ण हो सकें.
सांसद जोशी ने इस अवसर पर कहा कि नीमच-बड़ीसादड़ी (48किमी.) नवीन रेलमार्ग की स्वीकृति होकर बजट आवंटन हो चुका हैं, लेकिन अब तक कार्य आरम्भ नहीं हुआ हैं. इसे शीघ्र आरम्भ करवाया जाना चाहिए. उन्होंने प्रगतिशील विकास कार्यों को गति देने की बात कहते हुए चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर बंद पड़ी टिकट वेंडिंग मशीन को तुरंत आरंभ करने, चंदेरिया रेलवे स्टेशन के नवीन प्रवेश द्वार पर सड़क निर्माण, रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर शेड निर्माण और यात्रियों के लिए कैंटीन एवं टॉयलेट का निर्माण, निंबाहेड़ा रेलवे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर शेड के साथ-साथ टॉयलेट में अपेक्षित यात्री सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण करने की बात कही.