राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून पर बोले चित्तौड़गढ़ सांसद, कहा- किसी देशवासी की नागरिकता खत्म नहीं होगी

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि इससे किसी भी देशवासी की नागरिकता खत्म नहीं होगी. लेकिन कुछ राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों को भड़का कर देश में अशांति फैला रहे हैं.

Citizenship Amendment Act, चित्तौड़गढ़ न्यूज
नागरिकता संशोधन कानून पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का बयान

By

Published : Dec 23, 2019, 8:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. हाल ही में संसद में लाए गए नागरिकता कानून को लेकर सोमवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी से मीडियाकर्मियों ने बात की. इसमें सांसद जोशी ने कहा कि देश की जनता ने इस कानून स्वागत किया है. इस कानून से किसी भी देशवासी की नागरिकता समाप्त नहीं होगी.

नागरिकता संशोधन कानून पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का बयान

सांसद जन सुनवाई केंद्र पर पत्रकार वार्ता में जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में की गई घोषणा के आधार पर संसद में कानून पेश किया है. पिछले 70 सालों में जो लोग देश में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं, ऐसे लोगों को बेहतर जीवन मिल सके, उसके लिए कानून लाया गया है.

सांसद जोशी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों को भड़का कर देश में अशांति फैला रहे हैं. जबकि संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह बता चुके हैं कि देश के एक भी व्यक्ति की नागरिकता इस कानून से समाप्त नहीं होगी. सांसद जोशी ने दूसरे राजनीतिक दलों को सलाह दी कि यदि वे इस कानून के विरोध में है तो जब उनके पास बहुमत हो तो फिर से नागरिकता समाप्त करने के कानून पर विचार कर सकते हैं और अपने घोषणा पत्र में इसकी घोषणा उन्हें करनी चाहिए.

पढ़ें- देश में CAA के बाद लागू होगा NRC: शिवराज सिंह चौहान

सांसद जोशी ने झारखंड में भाजपा को मिली करारी हार पर कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर चुनाव में हार या जीत होती रहती है, लेकिन देश में जनता नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details