चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण से जंग लड़ते देश को 1 साल से अधिक समय हो गया है. लेकिन अभी भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पाया है. जांच रिपोर्टों को लेकर शुरुआत से सवाल उठते आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की पत्नी का. सांसद की पत्नी ज्योत्सना जोशी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी. रविवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई. जबकि सांसद की पत्नी ने दोबारा टेस्ट करवाया ही नहीं.
पढ़ें: CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन
बिना टेस्ट कराये ही रिपोर्ट आने के बाद खुद सांसद सकते में आ गए और उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संपर्क किया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की पत्नी ज्योत्सना जोशी ने कोरोना जांच के लिए गत 22 अप्रैल को सैम्पल दिया था जिसकी रिपोर्ट 23 अप्रैल को आई थी. जिसमें वो कोरोना संक्रमित थी. इसकी जानकारी चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने ट्वीट करके भी दी थी.