राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Budget 2021 Reaction: बजट पर सांसद सीपी जोशी की प्रतिक्रिया, कहा- हर वर्ग का रखा गया ध्यान - केंद्रीय बजट 2021

चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय बजट 2021-22 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में आत्मनिर्भर भारत की तरफ किए जा रहे प्रयासों को लेकर योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है.

CP Joshi statement, Union Budget 2021
बजट पर सांसद सीपी जोशी की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 2, 2021, 6:51 AM IST

चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश में आत्मनिर्भर भारत की तरफ किए जा रहे प्रयासों को लेकर योजनाओं और मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में इस बार बजट में हर वर्ग एवं क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है. यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने वर्ष 2021-22 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही.

बजट पर सांसद सीपी जोशी की प्रतिक्रिया

साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, किसानों, युवाओं, देश के आधारभूत अवसरंचना के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है. 2020-21 के बजट में 6 स्तंभों का प्रस्ताव स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन देश आत्मनिर्भरता की तरफ लेकर जाएगा.

उन्होंने कहा कि 'निरोगी भारत' को मजबूत आधार देने के लिए देश का स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ कर 2.38 लाख करोड़ किया गया है. वर्ष 2021-22 के बजट में हेल्थ सेक्टर में जुडी एक और नई सरकारी स्कीम 6,41,00 करोड़ रुपये की 'पीएम आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना' की सौगात दी गई है. आयुष्मान भारत और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पहले से चल रही हैं. इस योजना से प्राथमिक, माध्यमिक और क्षेत्रीय स्तर पर देखभाल की क्षमता विकसित करने के साथ राष्ट्रीय संस्थानों को मजबूती प्रदान होगी.

पढ़ें-Budget 2021 Reaction: केंद्रीय बजट को लेकर अजमेर संभाग के व्यापारियों की प्रतिक्रिया

सांसद सीपी जोशी ने इस बजट को किसान, स्वास्थ्य, शिक्षा और देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट बताते हुए कहा कि इस बजट से वर्तमान में चल रही योजना और अधिक अच्छी गति से चल पाएगी और नई योजनाओं के लिए बजट आने से देश में समग्र विकास हो सकेगा. सांसद जोशी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक को अपने बजट से जोड़ने का प्रयास किया है, सरकार को प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य एवं उसके विकास की चिंता है.। सरकार की इन योजनाओं से प्रत्येक नागरिक कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप से लाभान्वित अवश्य हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details