चित्तौड़गढ़. बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय नागरीक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की. इस दौरान जोशी ने केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने और नागरीक उड्डयन मंत्री का दायित्व प्रदान किये जाने पर सिंधिया को बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही उदयपुर एयरपोर्ट के विकास पर चर्चा की.
सांसद जोशी ने केन्द्रीय नागरीक उड्डयन मंत्री से भेंट के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के उदयपुर में स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, डबोक के लिये विकास के संबध में अनेक विषयों पर चर्चा की. सांसद जोशी ने मंत्री को उदयपुर हवाई अड्डे पर स्थित सुविधाओं की जानकारी दी और यहां की प्रमुख आवश्यकताओं के बारे में ध्यानाकर्षण किया.