चित्तौड़गढ़. पारसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में फरार (Police Big Action in Chittorgarh Rape Case) चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपी का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है. दुष्कर्म के दो मामले भी दर्ज हैं.
पारसोली थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि चार दिन पूर्व हुई इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. मामले में थाना पारसोली एवं बेगूं के पुलिस जाप्ते की अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई. आरोपी के पास मोबाइल फोन व कोई वाहन नहीं होने से वह जंगल और नदी के रास्ते पैदल फरार हो गया. इस पर पुलिस टीम ने उसे जंगलों में पैदल रात-दिन लगातार छानबीन व तलाश की.
यह है पूरा मामला, पढ़ें :Chittorgarh Rape Case : 10 साल की मासूम के साथ जंगल में किया दुष्कर्म...लोगों ने जमकर की धुनाई
पुलिस ने तलाशी के दौरान पीपली के पास नदी के समीप आरोपी शंभूलाल भील दिखाई दिया. यह पुलिस को देख कर भागने लगा. इसे पुलिस टीम ने पीछा कर पकड़ा. आरोपी ने पकड़े जाने के बाद भी भागने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी शंभूलाल उर्फ सोनू पुत्र लादुलाल भील निवासी माताजी की पांडोली, थाना चंन्देरिया को डिटेन कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि मामले में शीघ्र चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी. पीड़ित पक्ष को आर्थिक सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक को ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.
चार में से तीन प्रकरण दुष्कर्म के, दो पॉक्सो एक्ट के : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (Chittorgarh Minor Girl Rape Case) मासूम से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुए शंभूलाल भील का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. तीन प्रकरण दर्ज हैं और चौथा प्रकरण पारसोली थाने में दर्ज हुआ है. इसके खिलाफ पूर्व में जो 3 प्रकरण दर्ज हुए थे, उनमें से दो मामले दुष्कर्म के थे और एक आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हुआ था. पूर्व में दर्ज दुष्कर्म के मामलों में से भी एक पॉक्सो एक्ट में दर्ज था.