चित्तौड़गढ़.उदयपुर रेंज के आईजी अजय लांबा ने जिले के मंडफिया थाना प्रभारी यशवंत सोलंकी को सस्पेंड कर दिया. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एनडीपीएस के एक प्रकरण में थानाधिकारी सोलंकी की भूमिका गड़बड़ पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. आईजी लांबा ने बताया, ''27 अक्टूबर, 2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी यशवंत सोलंकी ने एक टेंपो से मक्की के कट्टो की आड़ में सप्लाई की जा रही एक किलो 319 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की थी.
जानें पूरा मामला :इस मामले में मंगलवाड़ निवासी भंवरलाल पुत्र हीरालाल खटीक को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी जांच भदेसर थाना प्रभारी को सौंपी गई थी. दूसरी ओर भंवरलाल के परिजनों ने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक और उदयपुर आईजी को इस केस में भंवरलाल को झूठे मामले में फंसाने की शिकायत की थी. मामले की जांच में थानाधिकारी यशवंत सोलंकी की भंवरलाल खटीक के रिश्तेदार और हिस्ट्रीशीटर पोखर खटीक से मिली भगत सामने आई. प्रथम दृष्टया इसकी पुष्टि होने के बाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सोलंकी को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया.