राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरंग दल विवाद महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने का हथकंडा : अशोक गहलोत - Congress Politics in Rajasthan

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. एक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि बजरंग दल विवाद महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने का हथकंडा है. मोदी सरकार लोगों के बीच विवाद पैदा कर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है.

Ashok Gehlot in Chittorgarh
सभा के दौैरान अशोक गहलोत

By

Published : May 4, 2023, 9:48 PM IST

Updated : May 4, 2023, 10:01 PM IST

सीएम गहलोत का भाजपा पर निशाना...

चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को सेमलपुरा पहुंचे और महंगाई राहत शिविर के निरीक्षण के बाद लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के प्रमाण पत्र वितरित किया. उसके बाद जनसभा को संबोधित किया. देरी से पहुंचे गहलोत का हेलीपैड पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के साथ धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अगवानी की. यहां से मुख्यमंत्री सीधे शिविर स्थल पहुंचे और लोगों से मिलते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए.

वहीं, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित स्थानीय नेताओं के उद्बोधन के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने भाषण में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए दावा किया कि 2023 में कांग्रेस सरकार रिपीट होने जा रही है. सभा स्थल पर गदा भेंट किए जाने पर मुख्यमंत्री ने बजरंग दल विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटकाने का एक हथकंडा है.

पढ़ें :Protest in Jaipur : बजरंग दल बैन विवाद पर घिरी कांग्रेस, सड़कों पर उतरे 'बजरंगी'

बजरंग दल हो या पीएफआई, मोदी सरकार लोगों के बीच विवाद पैदा कर असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. असली मुद्दा महंगाई और युवाओं की बेरोजगारी है. आज युवाओं की आबादी तीन-चौथाई है, जिन्हें नौकरी नहीं मिल रही. यह बेरोजगारी उन्हें असामाजिक तत्वों के जरिए नशा और अपराध की ओर धकेल रही है. बजरंग दल को लेकर पीएम मोदी बोलने लग गए हैं तो क्या हम हिंदू नहीं हैं ? क्या हम राम-कृष्ण को नहीं मानते ? बीजेपी की परिभाषा में हिंदू वही है जो उसे वोट देता है. भाजपा वाले हिंदू का नारा लगाते हैं और लोगों को भड़काते हैं. यह अच्छी बात नहीं है.

लोकतंत्र में यह संभव नहीं है. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए 2023 में फिर से सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद और सहयोग मांगा. बाद में वे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर गए. सीएम के संबोधन के दौरान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, डेरी चेयरमैन बद्री लाल जाट सहित चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के तमाम ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे.

Last Updated : May 4, 2023, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details