चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं उपखंड मुख्यालय पर बीती रात को एक विधवा को बंधक (Robbed A Woman Hostage In Chittorgarh) बना कर अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश मकान से 10 लाख की नगदी सहित करीब 25 लाख रुपए का माल लूट कर ले गए. विरोध करने और आभूषण के संबंध में जानकारी नहीं देने पर महिला को फंदे पर लटकाने की धमकी भी दी. बताया जा रहा है कि महिला ब्याज पर रुपए देने का कार्य करती है.
जानकारी में सामने आया कि बेगूं उपखण्ड मुख्यालय पर महिला अकेली रहती है. इसके पति का करीब 12 वर्ष पूर्व निधन हो गया और इसके कोई संतान भी नहीं है. बीती रात को अज्ञात बदमाश मकान के पीछे की खिड़की तोड़ कर मकान के अंदर घुस गए. कमरे में सो रही महिला को बंधक बना लिया. बदमाशों ने महिला से नगदी और आभूषण के विषय में पूछा और धमकाया. धमकी से डर कर विधवा महिला ने नगदी और आभूषण के बारे में बदमाशों को बता दिया.
पढ़ें : 70 लाख से ज्यादा के चोरी के माल का जंगल में बंटवारा कर रहे थे चोर...आ धमकी पुलिस...90 किलो चांदी बरामद
बदमाशों ने करीब 2 घंटे तक महिला को उसके घर में ही बंधक बनाए रखा और अलमारी से 25 तोला सोना, 4 किलो चांदी के आभूषण तथा 10 लाख रुपए नगद लेकर फरार (Chittorgarh Crime News) हो गए. पीड़िता ने बताया कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद घर के मुख्य दरवाजे से बाहर निकले. पीड़िता ने शनिवार सुबह वारदात की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. बताया जा रहा है कि महिला ब्याज पर रुपए देने का कार्य करती है.
पढ़ें : Alwar Police Action : उचित मूल्य दुकानों से गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 34 क्विंटल गेहूं बरामद
रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.