राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः कपासन पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार...दिनदहाड़े चुरा ले गए थे लाखों के जेवरात - कपासन पुलिस

चित्तौड़गढ़ की कपासन पुलिस ने लांगच गांव में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों चोर मंगलवार को दिनदहाड़े एक घर से लाखों के जेवर चुराकर ले गए थे.

chittaurgarh kapasan news, rajasthan news
कपासन पुलिस ने पकड़े दो चोर

By

Published : Nov 5, 2020, 9:37 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले की कपासन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार कोलांगच गांव में दो दिन पहले चोरी करने वाले दो चोरों गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं.

दरअसल, दो दिन पहले लांगच गांव में हुई चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. जिसने कार्रवाई कर गुरुवार को लांगच गांव निवासी चुन्नीलाल उर्फ गोविन्द पुत्र भगवानलाल डागी और भेरूलाल पुत्र नानुराम जटिया को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई तो, उन्होंने अपना चोरी करना कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ जिला परिषद के लिए पहला नामांकन भाजपा से, पंचायत समितियों में भी 5 पर्चे भरे गए

आरोपियों ने बताया कि मंगलवार को वो दोमों मौका पाकर कैलाश पुत्र मांगीलाल खटीक के मकान में पीछे से प्रवेश कर गए. उसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवरों को चुराकर ले आए और जेवरों को चुन्नीलाल डांगी के घर पर छिपा दिया. जहां से पुलिस ने जेवरों को बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड ले रखा है. जिसमें आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details