कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले की कपासन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार कोलांगच गांव में दो दिन पहले चोरी करने वाले दो चोरों गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने चोरी हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं.
दरअसल, दो दिन पहले लांगच गांव में हुई चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. जिसने कार्रवाई कर गुरुवार को लांगच गांव निवासी चुन्नीलाल उर्फ गोविन्द पुत्र भगवानलाल डागी और भेरूलाल पुत्र नानुराम जटिया को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई तो, उन्होंने अपना चोरी करना कबूल कर लिया.