राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: प्रभारी मंत्री बामणिया ने VC कर अधिकारियों से की चर्चा, कोरोना रोकथाम को लेकर दिए निर्देश - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. ऐसे में कोरोना संंक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की तरफ से किए गये कार्यों का प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने समीक्षा को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कोरोना रोकथाम को लेकर प्रभावी ढंग से प्रयास करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.

Incharge minister Arjun Singh Bamnia
प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने की समीक्षा

By

Published : May 15, 2021, 4:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना रोकथाम की समीक्षा को लेकर जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने शनिवार को जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली. बैठक में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास, वैक्सीनेशन की प्रगति, घर-घर मेडिसिन किट वितरण, पॉजिटिव मरीजों की प्रभावी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, आईएलआई लक्षण वाले लोगों का सर्वे, चिकित्सालय में बेड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य विषयों पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली और कोरोना रोकथाम को लेकर प्रभावी ढंग से प्रयास करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.

जिला मुख्यालय से जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी प्रभारी मंत्री से साझा की. इसके साथ ही ज़िले के सभी उपखण्डों से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी वीसी में जुड़े, जिन्होंने प्रभारी मंत्री से चर्चा की. मंत्री बामनिया ने प्रत्येक उपखण्ड में कोरोना के आंकड़ों, रिकवरी रेट, दवा वितरण, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन, बेड आदि को लेकर सम्बन्धित एसडीएम से जानकारी ली.

पढ़ें-रिपोर्ट नेगेटिव आते ही दूल्हा पहुंचा शादी करने, प्रशासन ने काटा 1 लाख का चालान

मंत्री बामनिया ने घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए मोटिवेट करने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि इन दिनों गांवों से ग्राहक कस्बों में खरीदारी के लिए आ रहे हैं. इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जाए कि दुकानदार होम डिलीवरी के माध्यम से गांवों तक लोगों को आवश्यक सामान पहुंचा पाए. इस पर जिला कलेक्टर ने बताया कि यह कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा एवं इस हेतु जिला रसद अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं. प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राउंड लेवल की मशीनरी जैसे पटवारी, ग्राम सेवक, एएनएम, आशा आदि को एक्टिव करें. उन्होंने कहा कि विवाह समारोह की सूचना ग्राउंड मशीनरी के माध्यम से समय से प्राप्त होना आवश्यक है, ताकि आयोजनकर्ताओं से समय रहते बात की जा सके.

उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में कार्रवाई करते समय मानवीय दृष्टिकोण का भी ध्यान रखें. प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को एक्टिवेट करें एवं सूचना तंत्र मजबूत करें. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी आवश्यक मदद है वह उपलब्ध कराई जाएगी एवं अधिकारी जी-जान से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कार्य करते रहें. बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को प्रदेश में लागू महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन लॉकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details