चित्तौड़गढ़.10 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. खेतों पर बंधे कई मवेशी भी झुलस गए तो पाइप और विद्युत केबल जलने की बात सामने आई है. आग की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जिला मुख्यालय से दमकल मंगवाई. चार दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. यहां फार्म हाउस मालिक पर पराली जलाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई दर्ज नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार घोसुण्डा-कश्मोर मार्ग पर रेलवे लाइन के समीप चितौड़गढ़ निवासी भूपेश जैन का फार्म हाउस है. खेत में साझेदार ने फसल लेने के बाद सफाई के लिए आग लगाई. सावधानी नहीं रखने शनिवार दोपहर हवा तेज होने के कारण आग तेजी से आस-पास के खेतों में फैलने लगी. आग से गेहूं की खड़ी फसल के अलावा भूसी तक जलने लगी. हवा तेज होने के कारण आग काफी क्षेत्र में फ़ैल गई. आग की घटना से घोसुण्डा, गाडरियावास, पावटिया, कश्मोर आदि में हड़कम्प मच गया. लोग खेतों में काम कर रहे थे, जो काम छोड़ कर खेतों से भागे.