राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी कंपनियों के खातों से हवाला कारोबार, दो गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन, बैंक खाते सीज - आयकर और जीएसटी विभाग किया जा रहा है संपर्क

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मोबाइल की दुकान में हवाला का कारोबार चलने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई थी. जिसमें पुलिस ने फर्जी कंपनियों के बैंक खातों से अवैध कारोबार करने में दो को गिरफ्तार किया और नाबालिग को डिटेन किया है.

Etv bharat hindi news
फर्जी कंपनियों के खातों से हवाला कारोबार

By

Published : May 30, 2023, 10:57 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में पकड़ी गई 50,00000 की राशि हवाला की निकली. तलाशी में नकदी के अलावा नोट गिनने की मशीन, ब्लैंक चेक, डीवीआर, अलग-अलग कंपनी की सीलें आदि जब्त किए गए. मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि नाबालिग को डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया. एक अन्य को भी इस मामले में नामजद किया गया.

ये भी पढ़ेंःबीकानेर में हवाला कारोबार - पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ 36 लाख की रकम, एक व्यक्ति गिरफ्तार

कई फर्जी कंपनियों के खाते मिलेःपुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी कोतवाली विक्रम सिंह को मुखबीर से ऋषभ कॉम्पलेक्स में ज्ञानमल चपलोत पुत्र शेषमल चपलोत की मोबाइल की दुकान में अवैध हवाला का कारोबार चलने की सूचना मिली थी. सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा ज्ञानचन्द चपलोत की दुकान में दबिश दी. तलाशी के दौरान उक्त ज्ञानमल चपलोत की मोबाइल दुकान में 50 लाख 33 हजार रुपये नकद, एक डीवीआर, अलग-अलग कम्पनी की 74 सीले, नोट गिनने की 3 मशीने व एक लैपटॉप, 151 खाली चेक हस्ताक्षरशुदा, 362 भरे चेक, 412 अलग–अलग बैंक खातों की चेकबुक व डायरिया मिली थीं, जिनको जब्त किया गया. प्रारम्भिक जांच में उक्त व्यक्ति द्वारा अलग-अलग लोगोंं से कैश रुपये लेकर अलग-अलग फर्जी कम्पनियां बना कर उनके एकाउंट से एंट्री जनरेट कर लोगों के बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किया जाना व हवाला का कारोबार किया जाना सामने आया.

फर्जी कंपनियों के खातों से हवाला कारोबार, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंःडूंगरपुर में DST की बड़ी कार्रवाई: कार से हवाला कारोबार के 1 करोड़ 38 लाख रुपए जब्त, हिरासत में 3 आरोपी

आयकर और जीएसटी विभाग से किया जा रहा है संपर्कःइस संबंध में जानकारी के लिए बैंक, आयकर विभाग, जीएसटी विभाग से सम्पर्क किया जा रहा है. विभिन्न बैंकों में सम्पर्क किया जाकर खाते सीज किये जाने की कार्यवाही की जा रही है. दुकान से मिली 74 विभिन्न फर्मों की सील के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है. वास्तव में इस तरह की फर्म अस्तित्व में है या नहीं. कोड वर्ड में लिखी डायरियों एवं रजिस्टर को समझने का प्रयास किया जा रहा है. दुकान में नकद राशि एवं नोट गिनने की मशीन, लैपटॉप उपकरण, डायरियां, बैंक चेकबुक आदि को जप्त कर विधि अनुरूप हवाले के मामले की जांच की जा रही है. दुकान में बिना हिसाब के इतने नकद रुपये मिलना हवाला का कारोबार ही माना जा रहा है.

धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्जः मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने ऋषभ कॉम्प्लेक्स निवासी 25 वर्षीय कनकमल पुत्र सांवरमल चपलोत व पुरानी पुलिस चौकी के पास, बस्सी निवासी 26 वर्षीय रोशनलाल पुत्र रामनिवास भांड को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी ज्ञानमल पुत्र शेषमल चपलोत अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं एक बाल अपचारी को डिटेन कर बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. कार्यवाही टीम में थानाधिकारी कोतवाली विक्रम सिंह, एएसआई सुनील महाजन, देवीलाल, जितेन्द्र सिंह, हेड कॉस्टेबल कमलेश कुमार, गोपाल लाल, कमलेश, नवरंग, फतहसिंह, कांस्टेबल राजेश, लोकेन्द्र सिंह, रवि, सुनील, रमेश, हरफुल, ओमप्रकाश, बलराम, आरती व नीतू शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details