राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई, दो आरोपी सहित अवैध बजरी से भरा वाहन जब्त - Chittorgarh police action

चित्तौड़गढ़ में पुलिस की स्पेशल टीम और खनिज विभाग ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिराफ्तार कर लिया. साथ ही बजरी भरा वाहन भी जब्त कर लिया.

चित्तौड़गढ़ पुलिस आरोपी गिराफ्तार,  Chittorgarh news
पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप

By

Published : Feb 9, 2020, 10:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस की स्पेशल कार्रवाई से बजरी माफियाओं की नींद उड़ी हुई है. बीती रात पुलिस ने चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र के अलावा जिले के राशमी थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. जिसके तहत सदर थाना क्षेत्र में बजरी भरा एक वाहन पकड़ कर दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. साथ ही राशमी थाना क्षेत्र में बजरी परिवहन के अलावा खनन में जुटे वाहनों को भी जब्त किए.

पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप

जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ स्पेशल टीम की ओर से खनिज विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई जारी है. पूर्व में भी एक ही रात में कार्रवाई करते हुए कई बजरी वाहन परिवहन करते हुए पकड़े गए.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में चलती वैन बनी आग का गोला, मची अफरा-तफरी

वहीं शनिवार रात को भी पुलिस अधीक्षक की ओर से नियुक्त स्पेशल टीम ने खनिज विभाग की टीम के साथ सदर थाना इलाके में उदयपुर मार्ग स्थित रिठौला चौराहे पर कार्रवाई की. जिसमें अवैध बजरी से भरा एक डंपर जब्त किया. इस मामले में चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया. इस सम्बंध में सदर थाने में प्रकरण भी दर्ज किया है.

इसी प्रकार राशमी थाना इलाके में भी बजरी भरे आधा दर्जन वाहन एवं खनन कर रहे दो वाहन पकड़े हैं. गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले से होकर बजरी भरे वाहन प्रतापगढ़ जिले के अलावा मध्यप्रदेश में जा रहे हैं. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम और खनिज विभाग संयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details