राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में दिखा तौकते का असर, कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश, पारा 7 डिग्री लुढ़का

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को चक्रवाती तूफान तौकते का असर देखने को मिला. जिले की कई जगहों में हल्की बूंदाबांदी हुई तो कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई. साथ ही तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

Chittorgarh weather news, tauktae in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में दिखा तौकते का असर

By

Published : May 18, 2021, 9:33 AM IST

चित्तौड़गढ़. अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान तौकते का सोमवार को दूसरे दिन भी चित्तौड़गढ़ में असर देखने को मिला. हालांकि हवा की गति सामान्य रही, लेकिन शहर जिले भर में मौसम बदला बदला रहा और बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश का दौर बना रहा, लेकिन देर शाम शहर में बारिश तेज हो गई और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. कुछ समय तक शहर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. इसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई और कल के मुकाबले पारा 7 डिग्री तक लुढ़क गया. इससे मौसम खुशनुमा हो गया तथा लोगों को गर्मी से राहत मिली.

चित्तौड़गढ़ में दिखा तौकते का असर

मौसम विभाग ने उदयपुर के साथ-साथ चित्तौड़गढ़ में भी 18 और 19 मई को भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. खासकर कोविड-19 हॉस्पिटल्स में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने और ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने पर फोकस रखा गया है, ताकि किसी भी स्थिति में कोविड-19 मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सके.

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इन तैयारियों को आज मॉक ड्रिल करवाकर परखा तथा कमियों को दूर करने के निर्देश दिए. हालांकि कल दोपहर बाद से ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया था और कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई. आज मौसम में व्यापक बदलाव देखा गया तथा जिले भर में बादल छाए रहे. खासकर दोपहर बाद घनघोर घटा छा गई.

पढ़ें-कई हिस्सों में बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

शहर के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश के समाचार हैं. बूंदाबांदी का यह दौर शाम तक चलता रहा. बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई. कल 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. उसके मुकाबले आज पारा गिरते हुए 32 तक पहुंच गया. इससे नमी छा गई और वातावरण में ठंडक बढ़ने से लोगों को उमस तथा गर्मी से राहत मिली.

मौसम विभाग के अनुसार जिले में आज 3 mm बारिश रिकॉर्ड की गई. विभाग द्वारा 18 और 19 मई को तौकते के चलते भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी हैं. ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिले को भी रेड अलर्ट की श्रेणी में रखते हुए प्रशासन को अलर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details