राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः फाइनल में पहुंची जिला फुटबॉल टीम, प्रतियोगिता में रोमांच बरकरार - chittaurgarh sports news

चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ की टीम फाइनल्स में पहुंच गई. जो कि रविवार को खेला जाएगा.

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, state level football competitionराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता, state level football competition
राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Jan 4, 2020, 8:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ की टीम राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच सावा और भीलवाड़ा के बीच खेला गया. इस मैच में भीलवाड़ा ने सावा को 3-0 से हराया. भीलवाड़ा की ओर से दो गोल सैफान और एक गोल निखिल ने किया. पहले मैच में मैन ऑफ द मैच सैफान रहे. दूसरा मैच स्थानीय मॉर्निंग फुटबॉल क्लब बी और राजसमंद के बीच हुआ मॉर्निंग टीम ने कप्तान श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में राजसमंद को 1-0 हरा दिया. मैच में मैन ऑफ द मैच प्रदीप कीर रानी रहे.

चित्तौड़गढ़ फुटबाल टीम फाइनल में

पढ़ें: कोटा के बाद सीएम सिटी का हाल भी बेहाल, 1 महीने में 146 बच्चों की मौत

वहीं पहला सेमीफाइनल भीलवाड़ा और निम्बाहेड़ा के मध्य शनिवार शाम को खेला जाएगा. रविवार को सुबह दूसरा सेमीफाइनल स्थानीय मॉर्निंग फुटबॉल क्लब ए और मॉर्निंग फुटबॉल क्लब बी के बीच होगा. इस प्रकार चित्तौड़गढ़ का फाइनल में पहुंचना तय हो गया. समापन समारोह का मुख्य आकर्षण भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवॉर्ड विजेता मगनसिंह राजवी होंगे.

बता दें कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, अध्यक्षता सभापति संदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, उपासभापति कैलाश पंवार और पार्षद नवीन सिंह तंवर होंगे. शनिवार को आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत सचिव धर्मेन्द्र सिंह तंवर, राजू शालीमार, दिनेश रावत, एलन वर्गीस, अनिरुद्ध, अर्जुन सोनी, अनिमेष सिंह, विक्रांत सिंह, फरदीन, अक्षत शर्मा, वैभव माहेश्वरी रिजवान खान ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details