चित्तौड़गढ़. जिले में पहली महिला नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (Chittorgarh first woman SP) प्रीति जैन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. हनुमानगढ़ से स्थानांतरित होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची जैन का पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले से तस्करों का रूट तोड़ना प्राथमिकता होगी.
पुलिस अधीक्षक जैन का चार दिन पूर्व ही हनुमानगढ़ से चित्तौड़गढ़ स्थानांतरण हुआ है. जैन ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बनाए रखना चुनौती है. पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में इन घटनाओं को रोकने के लिए जिले में पुलिस मित्रों और सीएलजी सदस्यों के माध्यम से समन्वय स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही अपराधों की रोकथाम और विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी के संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कार्य योजना बना कर कार्य किया जाएगा.